राजभाषा ज्योति शील्ड - प्रथम पुरस्कार

राजभाषा ज्योति शील्ड – प्रथम पुरस्कार से सम्मानित हुआ सीपीआरआई, बेंगलूरु

दिनांक 19 जून, 2025 , गुरुवार को होटल अशोक, नई दिल्ली में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई), बेंगलूरु को वर्ष 2023-24 के दौरान ‘ग’ क्षेत्र के अंतर्गत राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु “राजभाषा ज्योति शील्ड – प्रथम” से सम्मानित किया गया।

Unit/Division
सीपीआरआई बेंगलुरु
Name of the Official& Designation
श्री बी. ए. सावले, महानिदेशक
Publish Date
19th June 2025
Image/ Loge
सीपीआरआई, बैंगलोर को “राजभाषा ज्योति शील्ड – प्रथम पुरस्कार” से सम्मानित किया गया
dateofpublishing